• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

फिशर की आखिरकार खुल ही गई पोल

फिशर की आखिरकार खुल ही गई पोल -
अभिनेत्री इसला फिशर अपने गर्भवती होने की बात को दुनिया के सामने लाना नहीं चाहती थी। उनकी आगामी फिल्म बर्क एंड हेयर की पूरी शूटिंग के दौरान उनके किसी भी सहयोगी कलाकार को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि फिशर गर्भवती हैं और फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो गई।

फिशर और उनके पति जब सितंबर में लंदन में बच्चों के खेलने की गाड़ी को खरीदते देखे गए थे तो यह अफवाह जोर पकड़ने लगी कि ये दंपति अपने दूसरे बच्चे की तैयारी कर रहे है।

फिशर और उनके पति बैरन कोहन ने बाद में इस बात को खारिज भी कर दिया था कि उनकी जिंदगी में दूसरा बच्चा आने वाला है।

आखिरकार अब इस अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान इस बात को अपने सहयोगी कलाकारों पर जाहिर नहीं होने दिया था।(भाषा)