चार्ली शीन को सुधारेंगे उनके पिता
चार्ली शीन भले ही 45 साल के हो गए हों, लेकिन उनके तौर तरीकों ने उनके उम्रदराज पिता को मजबूर किया है कि वह अपने बेटे की जिदंगी में दखल दें। नशे की लत में डूबे चार्ली की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए गुजरे जमाने के स्टार मार्टिन शीन अब कदम उठाएँगे।न्यूयॉर्क के प्लाजा होटल के सूइट में ‘थ्री एंड ए हॉफ मैन’ स्टार ड्रग और शराब की नशे में की हालत में बंद थे और पुलिस को बुलाना पड़ गया। मार्टिन को डर है कि उनके बेटे को उसके आसपास के लोग गुमराह कर रहे हैं।(भाषा)