मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

खुशबू दिलाती है ब्वॉयफ्रेंड की याद

खुशबू दिलाती है ब्वॉयफ्रेंड की याद -
युवा दिलों की धड़कन टेलर स्विफ्ट को इत्र की एक विशेष खुशबू उनका दिल तोड़ने वाले ब्वॉयफ्रेंड की याद दिलाती है और वे उदास हो जाती हैं।

कुछ विशेष प्रकार की खुशबू, हिट एलबम ‘लव स्टोरी’ की गायिका को उन्हें पुरानी यादों में ले जाती है और उदास कर देती है।

स्विफ्ट ने कहा कि अलग-अलग इत्र की खुशबू मुझे मेरे पुराने संबंधों की याद दिला देती है। एबरक्रोंबी 8 इत्र मुझे मेरे पहले ब्वॉयफ्रेंड की याद दिलाता है। उस समय मैं कक्षा आठ में थी। दरअसल उसी ने मुझे यह इत्र दिया था। (भाषा)