ओप्रा विनफ्रे के शो में जैक्सन की माँ!
विश्व की मशहूर टीवी हस्ती और ‘ओप्रा विनफ्रे शो’ की प्रस्तोता ओप्रा विनफ्रे को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने हाल में ही दिवंगत पॉपस्टार माइकल जैक्सन की माँ कैथरीन जैक्सन का साक्षात्कार लिया है।अगर ऐसा हुआ है तो संभवत यह इस साल का सबसे चर्चित साक्षात्कार होगा क्योंकि जैक्सन की मौत के बाद उनकी माँ ने पहली बार साक्षात्कार दिया है।पिछले दिनों जैक्सन के घर के बाहर एक प्रोडक्शन ट्रक और दो अन्य वाहन देखे गए थे। ऐसा लगता है कि यह ‘ओप्रा विनफ्रे शो’ की तैयारी के लिए था।(भाषा)