ईवा लोंगोरिया को मिल रही है धमकी
अपनी कार से एक दूसरी कार को टक्कर मारने के मामले में अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया को मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है।ईवा पिछले दिनों कार चला रहीं थीं, तभी उनकी कार एक दूसरी कार से टकरा गई। कहा जा रहा है कि दूसरी कार के चालक रोमन गैसपेरिन को ज्यादा चोट नहीं लगीं।रिपोर्ट के मुताबिक रोमन अब ईवा को धमकी दे रहा है कि वह उन पर मुकदमा दायर कर देगा क्योंकि उसे दुर्घटना में चोटें आईं हैं।(भाषा)