10 साल बाद मिली किरदार से राहत
‘हैरी पॉटर’ के दुश्मन ‘ड्रैको माल्फो’ का किरदार निभाने वाले टॉम फेल्टॉन अब राहत की बंसी बजा सकते हैं। हैरी पॉटर सीरिज में वह 12 साल की उम्र से विलेन का किरदार निभा रहे हैं और अब जब हैरी पॉटर की आखिरी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो उनके पास इत्मीनान ही इत्मीनान है।अब वह अपने बाल डाइ कर सकते हैं, धूप स्नान कर सकते हैं और सागर की लहरों पर स्कीइंग भी कर सकते हैं। उन्होंने एक दशक तक अपनी वेशभूषा में कोई बदलाव नहीं किया था और उन पर तरह-तरह की पाबंदियाँ थीं।फेल्टोन ने कहा, ‘‘मैं निराश भी हूँ, लेकिन साथ में उत्साहित भी। पिछले एक दशक से हमारे पास ज्यादा आजादी नहीं थी।(भाषा)