हैरी पॉटर : दोबारा शूट किया जाएगा एक सीन
हैरी पॉटर श्रृंखला की अंतिम फिल्म के एक सीन की दोबारा शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग महीनों पहले खत्म हो गई थी।अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ, रूपर्ट ग्रिंट और एमा वॉटसन क्रिसमस के दौरान लंदन के एक रेलवे स्टेशन पर एक सीन की दोबारा शूटिंग करेंगे।वॉटसन का कहना है ‘‘हमने पहले किंग्स क्रॉस स्टेशन पर यह सीन फिल्माया था। मगर उसके लिए हमारे पास सिर्फ दो दिन का वक्त था जो कि बहुत ही कम था। इसलिए अब उस सीन को क्रिसमस के समय दोबारा फिल्माया जाएगा।’’ हैरी पॉटर श्रृंखला की अंतिम किताब ‘हैरी पॉटर एण्ड डेथली हॉलोज’ को फिल्म बनाने के लिए दो भागों में बाँटा गया है।(भाषा)