• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

लेडी गागा को लगता है डर

लेडी गागा को लगता है डर -
लेडी गागा को हमेशा यही डर सताता रहता है कि कोई प्रशंसक आकर उनकी हत्या न कर दे। इसलिए वे अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सजग रहती है और अतिरिक्ति सावधान बरतती हैं। उन्होंने अपने बॉडीगार्ड्‍स की संख्‍या में भी इजाफा कर दिया है।

1980 में जॉन लेनन की एक प्रशंसक ने हत्या कर दी थी। गागा को भी यही डर सताता है कि उनका हश्र भी कहीं जॉन लेनन जैसा ना हो।

गागा इतनी चिंतित है कि उन्होंने अपने बॉडीगार्ड्स को हमेशा चौकन्ना रहने को कहा है। गागा के आगे-पीछे इतनी भीड़ देख उनके बॉयफ्रेंड को बहुत परेशानी होती है।