• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

फिलिप्स ने किया अपना बचाव

फिलिप्स ने किया अपना बचाव -
निर्देशक टॉड फिलिप्स ने कॉमेडी फिल्म हैंगओवर 2 से मेल गिब्सन को बाहर किए जाने पर अपना बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने यह काम दबाव में किया था क्योंकि उनके सहयोगियों को गिब्सन से परेशानी थी।

गिब्सन अभी हाल में काफी चर्चा में रहे है। उनके ऊपर उनकी पूर्व प्रेमिका ने मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। गिब्सन की जगह अब इस फिल्म में लियाम नीसन काम करेंगे।

ब्सन के इस फिल्म में काम करने को लेकर कुछ लोगो को आपति थी और इस कारण फिल्म के निर्देशक फिलिप ने अपने सहयोगियो के निर्णय के साथ जाने का फैसला किया।

फिलिप ने कहा ‘‘ वह हमारे कुछ उत्कृष्ट अभिनेताओं और निर्देशकों में से एक और काफी ईमानदार भी हैं, लेकिन हैंगओवर 2 एक परिवार के समान है और जितना मैं इससे प्यार करता हूँ उतना बाहर के लोग नहीं। मैं किसी भी चीज को अपने परिवार के बीच नहीं आने देना चाहता।’’(भाषा)