• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

जैक्सन के सामान की जाँच कराने की माँग

जैक्सन के सामान की जाँच कराने की माँग -
माइकल जैक्सन की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे डॉक्टर मुरे के वकीलों ने अदालत से पॉप गायक की मौत के बाद उनके घर से मिले सामान की तत्काल जाँच कराए जाने की माँग की है।

बचाव पक्ष के वकीलों का कहना है कि सबूत नष्ट हो रहे हैं। जिस सामग्री की जाँच की माँग की जा रही है उनमें दो सीरिंज तथा एक बैग शामिल है।

डॉ. कोनराड मुरे के वकीलों ने न्यायाधीश के साथ 40 मिनट की बंद कमरे में हुई बैठक में कहा कि एक सीरिंज में मौजूद तरल पदार्थ पहले ही सूख चुका है और अब केवल ‘साल्ट’ बचा है।

मंगलवार को हुई सुनवाई में वकीलों ने कहा कि सीरिंज में मौजूद तरल पदार्थ तथा बैग इस बात का पता लगाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है कि गायक की मौत कैसे हुई।

मुरे ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है जबकि सरकारी अभियोजकों का कहना है कि डॉक्टर ने नींद की अधिक और खतरनाक खुराक दी थी।(भाषा)