• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

कोल ने बनाया बुद्धू

कोल ने बनाया बुद्धू -
पॉपस्टार चेरिल कोल को देनी थी लाइव परफॉर्मेंस, लेकिन यह क्या..उन्होंने तो केवल जुबान चलाई और गाना पीछे से बजा। अब ऐसे में आलोचनाएँ तो मिलनी ही थी।

हुआ यह कि ‘पैराशूट’ हिटमेकर ने ‘एक्स फैक्टर’ शो में ‘100 पर्सेंट लाइव’ गाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने जो गाना गाया वह तो पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया था।

सेक्सी कपड़े पहनी कोल के गाने के बाद इंटरनेट पर उनके प्रशंसकों ने तुरंत कमेंट किया कि ‘गर्ल्स एलाउड’ की गायिका ने केवल होंठ हिलाए और इसकी पुष्टि शो के आयोजकों ने भी की।(भाषा)