• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

कामोत्तेजक तस्वीरों से पति को लुभाएँगी

कामोत्तेजक तस्वीरों से पति को लुभाएँगी -
मशहूर अभिनेत्री और गायिका हिलेरी डफ अपने वैवाहिक जीवन को रोमांचक बनाने के लिए अपनी अंतरंग तस्वीरें पति माइक कोमरी को भेज रही हैं।

23 साल की इस कमसिन अदाकारा ने अगस्त में आइस हॉकी खिलाड़ी माइक के साथ शादी की थी। उन्होंने अपनी कामोत्तेजक तस्वीरों को पति के साथ साझा किया है।

इस अदाकारा को विश्वास है कि उनके पति इन तस्वीरों को दूसरों के साथ साझा नहीं करेंगे। शादी के कुछ पल बाद ही माइक से दूर होने के बाद वे अधिकांश समय लॉस एंजिल्स में बिता रही हैं।(भाषा)