• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

एक ही कप से कॉफी पी रहे थे

एक ही कप से कॉफी पी रहे थे -
प्रख्यात अदाकारा टेलर स्विफ्ट ने थैंक्स गिविंग डे अभिनेता जैक गायलेनहाल के साथ बिता कर अफवाहों को हवा दे दी।

स्विफ्ट और गायलेनहाल के संबंधों की शुरुआती खबरें पिछले माह न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में दोनों के हाथ में हाथ डाले नजर आने के बाद सुर्खियाँ बनी थीं।

स्विफ्ट पत्रकारों से कहती रहीं कि वे इस खास दिन अपने परिवार के साथ मिसौरी में रहेंगी, लेकिन वे ‘‘ब्रोकबैक माउंटेन’’ स्टार के साथ नजर आईं।

स्विफ्ट और जैक को ब्रुकलिन के पार्क स्लोप में गोरिल्ला कॉफी शॉप में एक ही कप से कॉफी पीते देखा गया।(भाषा)