मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड
लेखापाल के पद हेतु आवेदन आमंत्रित। कुल रिक्तियाँ : 97आयु सीमा : 18 से 35 वर्षशैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बी.कॉम उत्तीर्ण। आवेदन की अंतिम तिथि : 16 मई 2008आवेदन कहाँ करें : डीई नोवो, एचआर कन्सल्टेंट, एसबी 12-13 मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, 7 नं. बस स्टॉप के पास, होशंगाबाद रोड, भोपाल- 16। विस्तृत विवरण के लिए 5 से 11 मई 2008 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।