शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

इन 11 शेयरों में आज लगाएं दांव

इन 11 शेयरों में आज लगाएं दांव -
FILE
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार को टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, ईएसएस डीईई अल्‍युमिनियम, एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज, मारुति उद्योग, कजारिया सिरामिक्‍स, प्रीति मर्केंटाइल, आईटीसी, टीवी18 ब्राडकॉस्‍ट, रिलायंस कम्‍युनिकेशंस, डीएलएफ पर दांव लगा सकते हैं।

एचडीएफसी को 866 रुपए के ऊपर खरीदें और 860 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 884 रुपए एवं 905 रुपए है। यदि यह 857 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 845 रुपए एवं 820 रुपए आ सकता है।

ईएसएस डीईई अल्‍युमिनियम को 500 रुपए के ऊपर खरीदें और 487 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 515 रुपए एवं 535 रुपए है। यदि यह 485 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 470 रुपए एवं 445 रुपए आ सकता है।

एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज को 139 रुपए के ऊपर खरीदें और 136 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 141 रुपए एवं 143 रुपए है। यदि यह 136 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 134 रुपए एवं 131 रुपए आ सकता है।

मारुति उद्योग को 1618 रुपए के ऊपर खरीदें और 1609 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1643 एवं 1666 रुपए है। यदि यह 1605 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1595 और 1561 रुपए आ सकता है।

कजारिया सिरामिक्‍स को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 195 रुपए एवं 197 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 188 रुपए एवं 184 रुपए आ सकता है।

प्रीति मर्केंटाइल को 191 रुपए के ऊपर खरीदें और 189 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 193 रुपए एवं 195 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 रुपए एवं 2184 रुपए आ सकता है।

टाटा मोटर्स को 294 रुपए के ऊपर खरीदें और 290 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 297 रुपए एवं 301 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 297 रुपए एवं 281 रुपए आ सकता है।

आईटीसी को 320 रुपए के ऊपर खरीदें और 318 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 322 रुपए एवं 326 रुपए है। यदि यह 317 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 316 रुपए एवं 312 रुपए आ सकता है।

टीवी18 ब्राडकॉस्‍ट को 28 रुपए के ऊपर खरीदें और 27 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 29 रुपए एवं 30 रुपए है। यदि यह 27 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 26 रुपए एवं 25 रुपए आ सकता है।

रिलायंस कम्‍युनिकेशंस को 96 रुपए के ऊपर खरीदें और 95 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 97 रुपए एवं 99 रुपए है। यदि यह 95 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 94 रुपए एवं 92 रुपए आ सकता है।

डीएलएफ को 245 रुपए के ऊपर खरीदें और 244 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 247 रुपए एवं 252 रुपए है। यदि यह 241 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 239 रुपए एवं 237 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन

सौजन्य: मोलतोल.इन