उपहार जो लगे खास : एक बात का आप खासा ध्यान रखें कि पापा को चाहे जो भी तोहफा देना हो उसके बारे में उन्हें नहीं बताए और आप गिफ्ट हाथों-हाथ न देकर पापा के नाम कुरियर से घर पर भेजे और उसपर अपना नाम न लिखे जब पापा गिफ्ट देखकर प्रतिक्रिया दें फिर उसके बारे में बताए।