• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By भाषा

छत्तीसगढ़ में 55-60 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 55-60 प्रतिशत मतदान -
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान मतदान में लगभग 55-60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के दस जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। शाम तक लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

अधिकारियों ने बताया महासमुंद में लगभग 65 फीसदी, धमतरी में 60 फीसदी, दुर्ग में 60, कबीरधाम में 61, राजनांदगांव में 65, कांकेर में 50, बस्तर में 60, नारायणपुर में 36, दंतेवाड़ा में 45 और बीजापुर में लगभग 21.02 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने बताया बस्तर क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों दंतेवाड़ा, कोंटा, बीजापुर, चित्रकोट, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, कोंडागाँव, बस्तर, जगदलपुर और कांकेर में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक तथा अन्य 27 विधानसभा केंद्रों में सुबह आठ बजे से शाम पाँच बजे तक मतदान किया गया।

अधिकारियों ने बताया मतदान दलों के लौटने की प्रतिक्षा की जा रही है तथा इसके बाद ही पूरी जानकारी दी जा सकेगी। निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है। पहले चरण में कुल 379 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है।

पहले चरण के लिए हुए मतदान में मुख्यमंत्री रमनसिंह विधानसभा में विपक्ष के नेता महेंद्र कर्मा, छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री हेमचंद यादव, लता उसेंडी, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप समेत 379 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया।

राज्य में दूसरे चरण में इस महीने की 20 तारीख को आठ जिलों के 51 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा तथा आठ दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।