गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 7 नवंबर 2008 (15:36 IST)

मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज -
छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण राज्यमंत्री तथा रायपुर पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार राजेश मूणत के खिलाफ पुलिस ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) लाल उम्मेदसिंह ने बताया कि रायपुर पश्चिम के निर्दलीय उम्मीदवार बलराम शर्मा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि मंत्री राजेश मूणत द्वारा बुधवार की रात्रि में उसके महादेव घाट स्थित घर पर जाकर उससे नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव डाला और जब उसने नाम वापस लेने से इंकार कर दिया तो मंत्री आपे से बाहर हो गए और उसे जान से मार देने की धमकी दी।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मंत्री के खिलाफ जान से मारने की शिकायत दर्ज कर ली है और उसकी जाँच की जा रही है।

चुनावों के दौरान राज्य में यह पहला आपराधिक मामला है जो कि किसी मंत्री के विरूद्ध दर्ज हुआ है। मंत्री मूणत के ऊपर पहले से ही लोगों को धमकाने चमकाने के आरोप लगते रहे हैं और भाजपा ने उन्हें कम से कम चुनाव के दौरान इससे अगाह किया था।

मूणत के खिलाफ भाजपा के कद्दावर नेता वीरेन्द्र पाण्डेय बागी प्रत्याशी के रूप में पहले से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।

काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें पाण्डेय को मैदान से वापस हटने के लिए तैयार करने में कामयाबी नहीं मिली। माना जा रहा है कि कड़े मुकाबले में फंसे मंत्री ने इस प्रकरण की खींझ निर्दलीय पर उतारी।