गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2011-12
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (20:07 IST)

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन बढ़ा

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन बढ़ा -
सरकार ने वित्त वर्ष 2011-12 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए योजना आवंटन 20 प्रतिशत बढ़ाकर 26,700 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव आज किया। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में आज पेश आम बजट में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि गरीब तथा सीमांत श्रमिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य बीमा रक्षा कवर मुहैया कराने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कारगर साधन बनकर उबरी है। फिलहाल इसका विस्तार महात्मा गाँधी नरेगा लाभार्थियों, बीड़ी कामगारों तथा अन्य तक किया जा रहा है।

मुखर्जी ने कहा कि 2011-12 में जोखिम भरे खनन, स्लेट व स्लेट पेंसिल, डोलोमाइट, माइका तथा एसबेस्टेस आदि सम्बद्ध उद्योगों में काम कर रहे असंगठित क्षेत्र कामगारों को भी इस योजना के दायरे में लाने का प्रस्ताव है। (भाषा)