Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (14:28 IST)
राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क का विस्तार
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क ऑप्टिकल फाइबर आधार रेखा के जरिये 1500 उच्चतर शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों को जोड़ेगा।
वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि चालू वित्त वर्ष में 190 संस्थानों को राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूँकि आधार मार्च, 2011 तक तैयार होगा, ऐसे में सभी 1500 संस्थानों को मार्च, 2012 तक कनेक्टिविटी मुहैया कराई जा सकेगी। (भाषा)