• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
Written By समय ताम्रकर

भाग मिल्खा भाग : मूवी प्रिव्यू

भाग मिल्खा भाग
बैनर : वायकॉम 28 मोशन पिक्चर्स, राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स
निर्माता : राजीव टंडन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स
निर्देशक : राकेश ओमप्रकाश मेहरा
संगीत : शंकर-एहसान-लॉय
कलाकार : फरहान अख्तर, सोनम कपूर, रेबेका ब्रीड्स, प्रकाश राज, दलीप ताहिल, दिव्या दत्ता, मीशा शफी, पवन मल्होत्रा रिलीज डेट : 12 जुलाई 2013

PR

मिल्खा सिंह का नाम भारत के महान एथलीट्स में लिया जाता है और उन पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म बनाई है। फिल्म की स्क्रिप्ट से मिल्खा सिंह इतने खुश हुए कि उन्होंने मात्र एक रुपया लेकर अपनी जिंदगी पर फिल्म बनाने की इजाजत दे दी। फरहान के लुक और अभिनय से भी मिल्खा बेहद प्रभावित हुए।


PR

फिल्म का नाम मिल्खा के पिता द्वारा बोले गए आखिरी शब्दों से लिया गया है। भारत के विभाजन के दौरान जब दंगे भड़के थे, तब मिल्खा का परिवार भी इससे प्रभावित हुआ था। दंगाइयों से बचने के लिए मिल्खा के पिता ने मिल्खा को कहा था ‘भाग मिल्खा भाग’।


PR

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मिल्खा ने अपना बचपन खोया, बेघर हुए, कुछ अपराध किए, एक युद्ध झेला और तमाम विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए खेल के मैदान पर चमकदार कामयाबी की। मिल्खा सिंह के जीवन से ये दिखाने की कोशिश की गई है कि चुनौती से पार पाना हो तो उससे भागने की बजाय उससे निपटना आसान होता है।