सनी लियोन के हॉट फोटो और वीडियो ढूंढने वालों सावधान! सनी लियोन को ढूंढते वक्त आप किसी ऐसी वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं, जिससे आपकी मशीन पर वायरस का हमला हो सकता है। हाल ही में एक अध्ययन के बाद यह बात समाने आई है कि इंटरनेट पर सनी लियोन के सर्च के दौरान आपकी मशीन पर वायरस के आने की संभावना 9.95 प्रतिशत है। इस मामले में सनी ने कैटरीना को भी पछाड़ दिया है। पिछले वर्ष कैटरीना कैफ को सर्च करना सबसे खतरनाक था।
अक्सर अपने प्रिय स्टार के बारे में जानने के लिए लोग नेट पर उनके बारे में सर्च करते हैं। वे फोटो और वीडियो देखना भी पसंद करते हैं। सनी लियोन का सबसे खतरनाक होने का दूसरा पहलू ये भी है कि वे इस समय सबसे ज्यादा सर्च की जा रही हैं और प्रसिद्ध भी हैं। करीना कपूर, विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ सलमान खान का नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
वैसे सनी के दीवानों को यह जानकर अच्छा लगेगा कि फिल्म बनाने वाली एक कंपनी ने सनी के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। इस तरह से सनी के पास चार फिल्में हो गई हैं। रागिनी एमएमएस वे पहले से ही कर रही हैं। सनी इस डील को फाइनल करने के बाद बेहद उत्साहित हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार नहीं है, लेकिन ये स्क्रिप्ट सनी को ध्यान में रखकर ही लिखी जाएंगी।
इसी बीच सनी ने भारतीय पहनावे और लुक को प्राथमिकता देना शुरू कर दी हैं। ऐसा वे किसी विशेष रणनीति के तहत कर रही हैं या नहीं, कहा नहीं जा सकता, लेकिन कहा जा रहा है कि भारतीय मूल के होने का वे फायदा उठाते हुए भारतीयों के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसा फोटो सेशन करवाया जिसमें वे भारतीय ड्रेसेस में दिखाई दीं। लेकिन सवाल ये है कि क्या सनी को इस लुक में देखना उनके फैंस पसंद करेंगे?