• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रॉय में लीड रोल निभा रहे हैं रणबीर कपूर

रॉय
PR

रणबीर कपूर को लेकर भूषण कुमार 'रॉय' नामक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर के रोल को लेकर सस्पेंस है। कहा जा रहा है कि वे विशेष भूमिका में नजर आएंगे और फिल्म में उनका लीड रोल नहीं है। काफी दिनों तक इस बाद को लेकर रहस्य बना रहा, हालांकि फिल्म से जुड़े लोगों ने इसका खंडन किया। अब भूषण कुमार सामने आए हैं और उन्होंने धुंध हटाते हुए स्पष्ट किया है कि 'रॉय' में रणबीर कपूर हीरो हैं और वे लीड रोल निभा रहे हैं।

मार्च से फिल्म की शूटिंग तेजी से की जाएगी और इसे सितम्बर 2014 में रिलीज किया जाएगा। रॉय एक थ्रिलर मूवी है जिसका निर्देशन विक्रमजीत सिंह कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर के अलावा अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।