• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

करण जौहर बनेंगे कुंवारा बाप

करण जौहर
शायद आप चौंक गए होंगे कि बिना शादी के करण पिता कैसे बनने जा रहे हैं या यह सोच रहे होंगे कि निर्माता-निर्देशक किसी फिल्म में कुंवारे पिता का किरदार निभाने जा रहे हैं। पर ऐसा बिलकुल नहीं है, करण असल जिंदगी में पिता बनने जा रहे हैं। यह बात उन्होंने खुद एक अखबार के साथ बातचीत में कही है।

PR

दरअसल 41 साल के करण एक बच्चे को गोद लेकर उसके पिता बनना चाहते हैं। करण के अनुसार हर किसी शख्स की तरह उनकी पहली प्राथमिकता परिवार है। इसे वे बढ़ाना चाहते हैं। वे और उनकी मां एक बच्चे को बेहतर परवरिश देना चाहते हैं। करण के 'कुंवारा पिता' बनने के पीछे यह राज है।