• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By India FM

बिपाशा बसु के प्रशंसकों को मौका

बिपाशा बसु
WD
बिपाशा बसु इस बात से खुश हैं कि पिछले शुक्रवार (12 जून) उनकी फिल्म ‘आ देखें ज़रा’ मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित हुई। यह फिल्म इस वर्ष 27 मार्च को प्रदर्शित हुई थी, लेकिन निर्माता और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच चलते विवाद के कारण इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन में ही प्रदर्शित किया गया था।

‘मैं ऐसे कई लोगों को जानती हूँ, जो यह फिल्म देखना चाहते थे, लेकिन मल्टीप्लेक्स में फिल्म के रिलीज न होने के कारण वे इससे ‍वंचित रह गए। मेरे प्रशंसकों को यह फिल्म देखने का फिर अवसर मिला है और मुझे उम्मीद है कि वे इसका फायदा उठाएँगे।‘ बिपाशा कहती हैं।

इस फिल्म से जुड़े लोगों का मानना है कि ‘आ देखें ज़रा’ मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित नहीं हुई थी, इस वजह से यह अच्छा व्यवसाय नहीं कर सकी। ‘जिन लोगों ने भी यह फिल्म देखी है, उन्हें यह अच्छी लगी है। नील, ‍जहाँगीर (निर्देशक) और मेरे दिल के यह फिल्म करीब है। हमने इसके लिए कठोर मेहनत की है।‘ बिपाशा कहती हैं।