शाहरुख-काजोल का रेकॉर्ड बरकरार
शाहरुख और काजोल ने जिन फिल्मों में भी साथ काम किया है, उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। चाहे उनकी भूमिका बड़ी हो या एकदम छोटी। ‘ओम शांति ओम’ में भी शाहरुख और काजोल चंद सेकंड के लिए परदे पर साथ दिखाई देते हैं। फिल्म की कामयाबी ने शाहरुख-काजोल के रेकॉर्ड को बरकरार रखा है। करण जौहर तो बेहद अंधविश्वासी है। वे अपनी फिल्मों में काजोल को चंद सेकंड के लिए दिखाते हैं और उनकी फिल्म कामयाबी हासिल करती है। वैसे वे शाहरुख और काजोल को लेकर फिल्म शुरू करने वाले हैं।