नेहा धूपिया ने अपने प्यार को स्वीकारा
नेहा धूपिया का स्कवैश खिलाड़ी ऋत्विक भट्टाचार्य से दो वर्ष से रोमांस चल रहा है, लेकिन जब भी नेहा से इस बारे में पूछा जाता था, वे टाल देती थीं। उन्होंने न कभी खंडन किया और न कभी इस रिश्ते को स्वीकारा। शायद उन्हें डर था कि इससे उनके करियर पर असर होगा या निर्माताओं को लगेगा कि वे अभिनय के प्रति गंभीर नहीं हैं। लेकिन अब नेहा ने स्वीकार लिया है कि उनका प्रेम प्रसंग ऋत्विक से चल रहा है। दोनों के माता-पिता को भी इस रिश्ते को लेकर किसी तरह की आपत्ति नहीं है। यानी कि शादी के रास्ते में किसी तरह की रूकावट नहीं है, इसके बावजूद दोनों अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। शायद नेहा यह महसूस कर रही हैं कि उनका करियर अच्छा चल रहा है। जहाँ वे एक ओर ‘सिंह इज़ किंग’ जैसी फिल्में कर रही हैं तो दूसरी ओर ‘मिथ्या’ जैसी फिल्में भी उन्हें मिल रही हैं।