1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अमोल पालेकर बनाएँगे ‘दुमकटा’

अमोल पालेकर दुमकटा’
PR
अमोल पालेकर से उनके प्रशंसक अरसे से मांग कर रहे हैं कि वे फिर से अभिनय के मैदान में उतरें। साथ ही वे ये भी चाहते हैं कि अमोल ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी टाइप फिल्मों का निर्माण करें। गंभीर किस्म की फिल्म बनाने के बाद अमोल ने आखिर उनकी सुन ली। ‘दुमकटा’ शीर्षक से अमोल जो फिल्म बनाने जा रहे हैं वो हल्की-फुल्की पारिवारिक फिल्म होगी। पुणे के आसपास इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी और इसमें कोई स्टार नहीं होगा। ओमपुरी, सचिन खेड़ेकर, शेरनाज पटेल के अलावा दो बाल कलाकार खुश मलिक और असीन देसाई इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं। फिल्म में गुलजार ने गीत लिखे हैं और शंकर-अहसान-लॉय ने संगीत दिया है।