शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
  6. .xxx की बिक्री शुरू
Written By BBC Hindi

.xxx की बिक्री शुरू

xxx_sex | .xxx की बिक्री शुरू
BBC
अगर आप अपने नाम पर किसी अश्लील वयस्क वेबसाइट को नाम रखने से बचाना चाहते हैं तो फौरन .xxx वेब डोमेन की मालिक कंपनी आईसीएस रजिस्ट्री से संपर्क करें।

गुरुवार से कंपनियां और जाने माने लोग अपने नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए .xxx के नाम रजिस्टर करने वाली डोमेन नेम कंपनी आईसीएम रजिस्ट्री से संपर्क कर सकते हैं।

.xxx नाम की शुरुआत इंटरनेट पर वयस्क सामग्री से आसानी से बचने या खोजने के लिए की जा रही है। आईसीएम रजिस्ट्री का मानना है कि .xxx से इंटरनेट पर वयस्क सामग्री को लेकर गंभीरता आएगी।

समय-सीमा : कंपनियां और लोग अगले 50 दिन अपने नाम रोकने के आवेदन आईसीएम रजिस्ट्री को दे सकते हैं।

इस तरह के लोग या कंपनियां जो अपना नाम अश्लील सामग्री बेचने वालों से बचाना चाहते हैं या अपने नाम पर कुछ रजिस्टर कराना चाहते हैं उन्हें एक बार 150 अमेरिकी डॉलर से लेकर 300 अमेरिकी डॉलर तक की फीस चुकानी होगी।

उदहारण के तौर पर ब्रितानी वयस्क फिल्मों में अदाकारा टेरेसा मे अगर अपने नाम पर कोई .xxx वेबसाइट रजिस्टर करना चाहती हैं तो उन्हें अलग रकम अदा करनी होगी। इसी तरह अगर ब्रितानी गृह मंत्री थेरेसा मे को अपना नाम बचने के लिए अलग रकम अदा करनी होगी।

एक जैसे नामों के प्रतिद्वंदी दावों को अधिकरण मे ले जाया जाएगा। शुरुआती 50 दिनों के बाद 15 का वो समय शुरू होगा जिसमें वयस्क सामग्री बेचने वाली मौजूदा कंपनियां .xxx नाम खरीद सकेगीं।

ऐसी मौजूदा वेबसाइटें जो वयस्क सामग्री उपलब्ध कराती चली आ रही हैं और .कॉम का प्रयोग करती हैं उन .xxx का नाम खरीदनी की कोई बाध्यता नहीं होगी।