शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बाबा आमटे
Written By वार्ता
Last Updated :भोपाल (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

नबआं ने दुख व्यक्त किया

नबआं ने दुख व्यक्त किया -
नर्मदा बचाओ आंदोलन ने समाजसेवी और कर्मठ कार्यकर्ता बाबा आमटे के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

आंदोलन के प्रवक्ता आलोक अग्रवाल एवं चित्तरूपा पालित ने शनिवार को यहाँ जारी अपने शोक संदेश में बाबा आमटे के निधन को देश भर के जनसंगठनों के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों के मसीहा बाबा आमटे के कार्य और उनके द्वारा स्थापित मूल्य सारे देश का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे। आज बाबा आमटे सशरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके कार्य और विचार न सिर्फ नर्मदा घाटी बल्कि पूरे देश और विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।

अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नर्मदा घाटी के समस्त बाँधों से प्रभावित लोगों ने उनके विचारों के अनुरूप कार्य को आगे बढ़ाते रहने का संकल्प लिया।