• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 अक्टूबर 2010 (15:13 IST)

ह्युंडई की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर

ह्युंडई
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने सितंबर में घरेलू बाजार में अपनी कारों की बिक्री में 14.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 31751 कारें बेची जो किसी एक महीने में रिकॉर्ड बिक्री है।

ह्युंडई मोटर इंडिया द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर, 2009 में घरेलू बाजार में 27803 कारें बेची थीं। इससे पहले कंपनी ने इसी साल मार्च में सबसे अधिक 31501 कारें बेची थीं।

हालाँकि, सितंबर में कंपनी की कुल बिक्री 4.4 प्रतिशत घटकर 51441 कारों की रही। बीते साल सितंबर में कंपनी ने कुल 53802 कारें बेची थी। समीक्षाधीन माह में कंपनी का निर्यात 24.3 प्रतिशत घटकर 19690 कारों का रहा, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 25999 कारों का निर्यात किया था। (भाषा)