Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 7 नवंबर 2010 (15:34 IST)
वाहन क्षेत्र ने दी सबसे ज्यादा नौकरियाँ
माँग में आ रही तेजी के साथ अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ने से वाहन क्षेत्र में नौकरियों की बहार है। एक अध्ययन के अनुसार, अक्टूबर माह में वाहन क्षेत्र में रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर पैदा हुए।
जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के ‘नौकरी जॉब स्पीक’ अध्ययन के अनुसार, गहन विश्लेषण से पता चलता है कि इस साल अक्टूबर में वाहन क्षेत्र का सूचकांक 917 पर था। अक्टूबर, 2008 के बाद यह इस सूचकांक का सबसे ऊँचा स्तर है।
तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांक में अक्टूबर में इससे पिछले माह की तुलना में प्रभावशाली 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इन्फो एज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हितेश ओबराय ने कहा कि पिछले दो साल के सूचकांक के आकलन से पता चलता है कि आमतौर पर त्योहारी सीजन में नियुक्ति गतिविधियाँ कम रहती हैं। लेकिन इस साल वाहन, तेल एवं गैस, आईटीईएस तथा विनिर्माण क्षेत्र ने त्योहारी सीजन में भी आक्रामक तरीके से नियुक्तियाँ की हैं। उन्होंने बताया कि अन्य उद्योग क्षेत्रों- आईटी-आईटीईएस, आईटी-हार्डवेयर, विनिर्माण तथा निर्माण क्षेत्र में नियुक्ति गतिवधियाँ अच्छी रहीं।
ओबराय ने कहा कि आगामी महीनों में वृहद्ध एवं सूक्ष्म आर्थिक बदलाव से कंपनियों की नियुक्ति योजनाओं पर असर पड़ेगा। उदाहरण के लिए यदि रुपए में मजबूती जारी रहती है, तो निर्यात आधारित आईटी, लघु एवं मंझोले उद्योग प्रभावित होंगे। अध्ययन के अनुसार, अक्टूबर में हालाँकि दूरसंचार, आईटी-सॉफ्टवेयर तथा बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक में क्रमश: छह प्रतिशत, चार प्रतिशत और दो प्रतिशत की गिरावट आई।
अध्ययन में कहा गया है कि इस गिरावट की प्रकृति सीजनल है। त्योहारी सीजन को इसकी वजह माना जा सकता है। विभिन्न शहरों के हिसाब से देखा जाए तो, अक्टूबर में पुणे के सूचकांक में साल दर साल आधार पर 83 फीसद की वृद्धि हुई। वहीं बेंगलूरू, चेन्नई और दिल्ली का सूचकांक पिछले माह की तुलना में नीचे आया। (भाषा)