• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 16 जनवरी 2011 (17:35 IST)

महँगी होगी रेनो की छोटी कार

रेनो
फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो की प्रस्तावित छोटी कार की कीमत बजाज ऑटो की अल्ट्रा लो कास्ट कार से अधिक होगी। रेनो की छोटी कार 2013 तक आएगी, जबकि बजाज ऑटो भी निसान के साथ मिलकर जल्दी की अपनी यूएलसी लाने वाली है।

रेनो के कार्यकारी अध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) जेरोम स्टोल ने कहा कि बजाज की यूएलसी रेनो द्वारा विकसित की जाने वाली कार की अपेक्षा अधिक सस्ती होगी।

पुणे स्थित कंपनी बजाज ऑटो करीब 2,500 डॉलर वाली छोटी कार विकसित कर रही है। इसका विपणन रेनो एवं निसान के संयुक्त उद्यम द्वारा किया जाएगा। कंपनी द्वारा वर्ष 2012 में इसे पेश करना प्रस्तावित है।

स्टोल ने कहा कि अभी रेनो द्वारा प्रस्तावित छोटी कार का विकास शुरुआती चरण में है और अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी देना जल्दबाजी होगी।

कंपनी ने इससे पहले कहा था कि इस प्रकार की छोटी कार को भारतीय बाजार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है। हालाँकि इसका निर्यात दुनिया के ऐसे ही अन्य बाजारों में भी किया जाएगा।

रेनो की 2011 से 2013 के बीच पाँच मॉडल पेश करने की योजना है। इसमें एक कार प्रीमियम हैचबैक भी होगी। (भाषा)