शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 8 सितम्बर 2010 (17:04 IST)

मर्सिडीज-बेंज इंडिया की बिक्री दोगुनी से अधिक

मर्सिडीजबेंज इंडिया
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया की अगस्त में बिक्री दोगुनी से अधिक होकर 573 कारों की रही। अगस्त में कंपनी की बिक्री किसी एक महीने में सबसे अधिक है।

बीते साल अगस्त में कंपनी ने 270 कारें बेची थीं। इस साल जनवरी-अगस्त अवधि में कंपनी की बिक्री 84.15 प्रतिशत बढ़कर 3497 कारों की रही, जबकि बीते साल की इसी अवधि में उसने 1899 कारें बेची थीं।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया भारत में सी-क्लास, ई-क्लास और एस-क्लास सेडान कारें बेचती है। इसके अलावा वह एम-क्लास और जीएल स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल की भी बिक्री करती है। (भाषा)