Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 12 दिसंबर 2010 (16:27 IST)
ऑडी की बिक्री 153.36 प्रतिशत बढ़ी
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने इस वर्ष नवंबर के दौरान भारत में 256 कारें बेची हैं, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 153.46 प्रतिशत अधिक है। नवंबर 2009 में ऑडी ने 101 कारें बेची थीं।
कंपनी ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक देश में 2791 कारें बेची गई हैं।
ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पोर्शके ने कहा है कि वर्ष 2010 के पहले 11 महीनों में ऑडी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी ऑडी A 8L और ऑडी R8 का उत्पादन बढ़ाएगी। (भाषा)