गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बिक्री में कार ने बाइक को पीछे छोड़ा

दोपहिया वाहन
घरेलू बाजार में सितंबर माह के दौरान कुल 169082 कारें बिकी हैं, जो पिछले साल के इसी माह से 30.38 फीसदी अधिक है। पिछले साल के सितंबर माह में कुल 129684 कारें बिकी थीं।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आँकड़ों के मुताबिक सितंबर माह में मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 15.50 फीसदी बढ़कर 778352 इकाइयों की रही, जो पिछले साल के इसी माह में 673893 मोटरसाइकिलों की थी।

आलोच्य माह के दौरान घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 19.93 फीसदी बढ़कर 1005162 इकाइयों पर पहुँच गई, जबकि पिछले साल के इसी माह में कुल 838152 दोपहिया वाहन बिके थे।

इसी प्रकार व्यावसायिक वाहन खंड की बिक्री भी 29.56 फीसदी बढ़कर 59455 वाहनों पर पहुँच गई। पिछले साल के सितंबर में 45889 वाहन बिके थे।

जबकि इस माह के दौरान कुल वाहन बिक्री में 21.63 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस माह कुल 1329086 वाहन बिके, जबकि पिछले साल के इसी माह में 1092687 वाहन बिके थे। (भाषा)