Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 4 जनवरी 2011 (20:42 IST)
फाक्सवैगन की बिक्री 10 गुना बढ़ी
कार कंपनी फाक्सवैगन ने 2010 में अपनी बिक्री में 10 गुना से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की और 32,627 कारें बेची। कंपनी की छोटी कार पोलो और सेडान वेंटो को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बलबूते कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की।
फाक्सवैगन ने एक बयान में कहा कि उसने 2009 में 3,039 कारों की बिक्री की थी। समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी ने पोलो और वेंटों की 27,946 कारें बेची।
फाक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के निदेशक नीरज गर्ग ने कहा कि हम अपने उत्पादों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं। इससे फाक्सवैगन ब्रांड में ग्राहकों के बढ़ते विश्वास का पता चलता है। (भाषा)