दीपावली की रात्रि में उल्लू तंत्र के सिद्ध उपाय
घर में किसी प्रकार की बाधा हो तो दीपावली की रात में निम्नलिखित मंत्र उल्लू पर विराजी या उल्लू के साथ मां लक्ष्मीजी की प्रतिमा के समक्ष लाल चंदन की माला से जाप करें तो हर प्रकार की बाधा दूर होगी। मंत्र- ॐ नमो कालरात्रि सर्वभूतबाधा, किया कराया, नजर, ढीठ पलायन कुरु कुरु हूं फट् स्वाहा। इस मंत्र का 1008 बार करना जाप करना चाहिए।
अगले पेज पर : नवग्रह की शांति हेतु मंत्र
नवग्रह की शांति हेतु करें इस मंत्र का जाप -
ॐ ह्रीं नवग्रह बाधा दूर कुरु कुरु स्वाहा।लक्ष्मी प्राप्ति हेतु दीपावली की कालरात्रि बहुत ही उपयोगी व सिद्धिदायिनी मानी गई है। इस दिन मंत्र जाप करने से निश्चित ही घर की दरिद्रता दूर कर मां लक्ष्मीजी मनोकामना की पूर्ति करती है। अगले पेज पर : मंत्र जाप कैसे करें