मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. वेबदुनिया सिटी
  4. »
  5. आलीराजपुर
Written By Naidunia

कलश यात्रा में जल संरक्षण का संकल्प

आलीराजपुर समाचार
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही ग्राम विकास यात्रा का ग्राम खड़तला पहुँचने पर स्वागत किया गया। ग्राम में भ्रमण के पश्चात रात में नुक्कड़ सभा व गीतों के माध्यम से ग्रामवासियों को जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, स्वच्छता, शिक्षा, वृक्षारोपण आदि पर जानकारी दी जा रही है। यात्रा गत दिवस ग्राम फडतला, दरकली व किलोड़ा पहुँची। किलोड़ा में बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली एवं ग्राम में नारे लगाते भ्रमण किया। कलश यात्रा के समापन पर पीपल पर जल अर्पित कर ग्रामवासियों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। परिषद के समन्वयक सतीश सोलंकी ने बताया कि विभिन्ना ग्रामों में भ्रमण के पश्चात जिला मुख्यालय पर यात्रा का समापन 8 जून को होगा। -निप्र

चित्र भेजा है।
सोण्डवा 6 व सोण्डवा 61 ग्राम किलोड़ा में निकली कलश यात्रा में शामिल ग्रामीण युवतियाँ।