• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Natasha Dalal, Hindi Film
Written By

वरूण ने की ऐसी हरकत... गर्लफ्रेंड हुई नाराज!

वरूण ने की ऐसी हरकत... गर्लफ्रेंड हुई नाराज! - Varun Dhawan, Natasha Dalal, Hindi Film
सफलता के घोड़े पर सवार वरूण धवन ने पिछले दिनों अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के सामने ही ऐसी हरकत कर डाली कि वह नाराज हो गईं। सूत्रों के अनुसार यह घटना एक पार्टी में घटी। 
क्या हुआ पार्टी में... अगले पेज पर 
 

सूत्रों के मुताबिक एक वेडिंग रिसेप्शन में वरूण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ गए। खाने-पीने के दौर के बाद वरूण मूड में आ गए और डांस फ्लोर पर पहुंच गए। जबकि नताशा दूर खड़ी रही। 
क्या हुआ डांस फ्लोर पर... अगले पेज पर 

डांस फ्लोर पर वरूण से उम्र में बड़ी एक महिला डांस कर रही थी। वरूण ने उससे फ्लर्टिंग करना शुरू कर दी। दोनों देर तक डांस करते रहे। उनकी नजदीकियां सभी को नजर आ रही थी। नताशा दूर से यह तमाशा देखती रही। बाद जब मोबाइल नंबर देने-लेने की आ गई तो नताशा का भड़कना स्वाभाविक था। 
क्या किया नताशा ने... अगले पेज पर 

नताशा कोई बखेड़ा खड़ा नहीं करना चाहती थी, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर हो गया तो वे वरूण के पास गईं और महिला से दूर करने का प्रयास किया, लेकिन वरूण तो डांस फ्लोर छोड़ने के मूड में नहीं थे। थोड़ी तकरार भी हुई। जब लगा कि सब लोग देख रहे हैं तो वे सामान्य हुए और पार्टी छोड़कर चले गए।