शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kyra Dutt is the new face of Balaji's sex erotica XXX
Written By

एकता कपूर को मिली 'XXX' की हीरोइन

क्यारा दत्ता
सनी लियोन को टक्कर देने वाली नई एक्ट्रेस आ रही है। एकता कपूर सेक्स इरोटिका 'XXX' (ट्रिपल एक्स) की हीरोइन मिल गई है। ये हैं कोलकाता की रहने वाली क्यारा दत्त जो 2013 में किंगफिशर मॉडल हंट का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। साथ ही शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ फिल्में कर चुकी हैं। 
 
'XXX' को भारत की पहली युथ इरोटिका बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बालाजी फिल्म्स इस जॉनर में लंबी छलांग लगाने वाला है। इस फिल्म में पांच अलग-अलग कहानियां होंगी जो सेक्सुअलिटी के इर्दगिर्द घूमेगी। 

फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया 'मॉडलिंग सर्किट में क्यारा लोकप्रिय नाम है और एकता कपूर की 'XXX' कर वे एक्ट्रेस के रूप में भी पहचान बनाने में सफल रहेंगी।'