बुधवार, 3 सितम्बर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

पाउली दाम के हेट स्टोरी में बोल्ड सीन (देखें फोटो)

पाउली दाम
आमतौर पर बोल्ड सीन फिल्माते समय कम से कम लोगों को सेट पर रखा जाता है। कैमरामैन, निर्देशक के अलावा दो-चार लोग ही रहते हैं ताकि हीरोइन सहज महसूस करें। हेट स्टोरी के निर्देशक विवेक अग्निपहो‍त्री ने भी इस बात का ध्यान रखते हुए सीन फिल्माने के पूर्व उन्हीं लोगों को सेट पर आने को कहा जिनकी जरूरत थी।

(अन्फोटअगलपृष्र)


सारी तैयारी करने के बाद ही हीरोइना पाउली दाम को बुलवाया गया। फिल्म में किसिंग और लव मेकिंग के कई दृश्य हैं। पाउली ने एक-दो शॉट करने के बाद कहा कि वे कम लोगों में सहज महसूस नहीं कर रही हैं तो चाहती हैं कि यूनिट के सारे मेंबर्स को बुला लिया जाए। पाउली के मुंह से यह बात सुनकर विवेक को विश्वास नहीं हुआ कि पाउली क्या कह रही हैं। पाउली ने कहा कि सारे लोग मौजूद रहेंगे तो उन्हें लगेगा कि एक सामान्य शॉट ‍ही फिल्माया जा रहा है और वे ज्यादा सहज रहेंगी। पाउली की बात मानते हुए सभी लोगों के सामने ये गरमा-गरम दृश्य फिल्माए गए।

(अन्य हॉट फोटो अगले पृष्ठ पर)


पाउली को हॉट सीन करने में कोई परहेज नहीं है। इस बंगाली अभिनेत्री ने बंगला फिल्मों में कई हॉट शॉट्स दिए हैं और बॉलीवुड में उन्हें नई सनसनी माना जा रहा है। ‘हेट स्टोरी’ एक इरोटिक थ्रिलर मूवी है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि यह बेहद बोल्ड मूवी है और भारत में इस तरह की इरोटिक फिल्में ज्यादा नहीं बनी हैं। विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित ‘हेट स्टोरी’ 20 अप्रैल को रिलीज हो रही है