बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बराक ओबामा
Written By भाषा

ओबामा के नाम पर बच्चों के नाम

ओबामा के नाम पर बच्चों के नाम -
अमेरिका में बराक ओबामा का जादू इस कदर छा रहा है कि लोग ओबामा के नाम पर अपने बच्चों े नाम रख रहे हैं।

फ्लोरिडा के एक दंपति ने अपने नवजात का नाम अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के नाम पर रखा है। हॉलीवुड के मेमोरियल रीजनल अस्पताल में स्थानीय समय के अनुसार शाम आठ बजे जन्म लेने वाले एक बच्चे का नाम सांजाए ओबामा फिशर रखा गया है।

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह सोच उसके पिता पैट्रिक की थी। उसकी माँ साशा हाल फिशर ने अभी टेलीविजन पर चुनाव का हाल नहीं देख सकी हैं।

अर्कांसास में मतदान के दिन जन्म लेने वाले एक बच्चे का नाम बेंजामिन बराक किंब्रो रखा गया है।

मैरीलैंड में मंगलवार को एक बच्चे को जन्म देने वाली माँ ने अपनी बेटी का नाम ओबामा की दो बेटियों पर रखा है। ओबामा की एक बेटी का नाम साशा (7 वर्ष) और दूसरी का मालिया (10 वर्ष) है।