मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बराक ओबामा
Written By वार्ता

इमानुल होंगे ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ

इमानुल होंगे ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ -
अमेरि‍का के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक सदस्य रेम इमानुल को अपना चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है।

ओबामा ने कहा कि मैं सबसे पहले चीफ ऑफ स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा कर रहा हूँ क्योंकि प्रशासन का एजेंडा लागू करने के लिए यह एक अहम पद है। मेरी नजर में इस पद के लिए इमानुल सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

चीफ ऑफ स्टाफ व्‍हाइट हाउस के अहम पदों में से एक है। राष्ट्रपति का करीबी सलाहकार होने के साथ ही वह प्रशासनिक नीतियों में भी दखल रखता है। इमानुल का संबंध भी ओबामा की तरह इलिनॉस प्रांत के शिकागो शहर से है और वे भावी राष्ट्रपति तथा उनके निकट सहयोगियों के करीबी माने जाते हैं। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त है।