विश्व हिंदी सम्मेलन : सुषमा और शिवराज करेंगे सत्रों की अध्यक्षता
भोपाल, 09 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल शुरू होने वाले 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के दौरान गुरूवार को सात सत्रों का आयोजन होगा। इनमें से तीन सत्रों की अध्यक्षता तीन विभिन्न केंद्रीय मंत्री करेंगे। एक सत्र की अध्यक्षता प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल सम्मेलन के दौरान विदेश नीति में हिंदी सत्र की अध्यक्षता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रशासन में हिंदी सत्र की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। विज्ञान क्षेत्र में हिंदी की अध्यक्षता की जिम्मेदारी केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन को और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी में हिंदी की केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को सौंपी गई है।
सम्मेलन के दौरान कल ही गिरमिटिया देशों में हिंदी, विदेश में हिंदी शिक्षण और विदेशियों के लिए भारत में हिंदी अध्ययन की सुविधा विषय पर भी सत्र होंगे। गुरूवार को होने वाले सत्रों में वक्ताओं के तौर पर राज्यसभा सांसद तरूण विजय, राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार अशोक चक्रधर, न्यूयार्क में प्रधान कौंसुल ज्ञानेश्वर मुले, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्र, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीके कुठियाला और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मोहनलाल छीपा भी शामिल होंगे।