• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. गो- गेटर्स
  6. आईएएस बनने से नहीं रोक पाई शारीरिक कमी
Written By WD

आईएएस बनने से नहीं रोक पाई शारीरिक कमी

वेबदुनिया डेस्क

यूपीएससी
FILE
कोई भी कमजोरी कभी सफलता के आड़े नहीं आती। यह साबित किया है सेरिब्रल पैलसी से पीड़ित आशीष कुमार वर्मा ने। उन्होंने यूपीएससी में 2012 में 726वीं रैंक हासिल की है।

आशीष बताते हैं कि यूपीएससी के तैयारी के दौरान मैंने बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। कभी अपनी शारीरिक अक्षमता को आड़े नहीं आने दिया।

आमतौर पर माना जाता है कि यूपीएससी बिना कोचिंग क्लास ज्वाइन किए पास करना आसान नहीं। 26 वर्षीय आशीष की शारीरिक अक्षमता को देख कोचिंग क्लास वाले उनके चयन लेकर पहले ही आशंकित हो जाते थे, इसलिए आशीष ने कोचिंग क्लास में प्रवेश ही नहीं लिया।

हतोत्साहित होने की बजाय आशीष ने खुद ही तैयारी करने की ठानी। हर दिन 12 से 14 घंटे खूब पढ़ाई की। बेहतर रैंक पाने के लिए वे एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा में बैठने का इरादा रखते हैं। आशीष बताते हैं कि इस साल जो पद मिलेगा ले लूंगा अगले साल और बेहतर रैंक पाने के लिए जुट जाऊंगा।