• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup Quarter finals line-up
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 मार्च 2015 (20:27 IST)

वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल की लाइन अप!

वर्ल्ड कप 2015
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में हालांकि अभी कुछ ग्रुप मैच होने शेष हैं, लेकिन क्वार्टर फाइनल की लाइन अप का एक मोटा अनुमान लगाया जा सकता है। मौजूदा वर्ल्ड में टीम क्वार्टर फाइनल की संभावित लाइन अप में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हो सकता है।
 
इसी तरह श्रीलंका के सामने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका आ सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप मैच में श्रीलंका को हराकर अपनी पोजिशन बेहतर कर ली है। यदि ऑस्ट्रेलिया अपने अंतिम मैच में स्कॉटलैंड के विरुद्ध जीत दर्ज कर लेता है तो वह अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर होगा। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से होगा। 
 
न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में शीर्ष पर है और इस लिहाज से क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला वेस्टइंडीज़ या आयरलैंड से हो सकता है। भारत और न्यूजीलैंड यदि क्वार्टर फाइनल में अपने अपने मैच जीतते हैं तो फिर इन दोनों के बीच सेमीफाइनल होगा।  
 


दक्षिण अफ्रीका ग्रुप स्टेज पर भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच गंवा चुका है। उसका एक मैच यूएई के खिलाफ शेष है और फिलहाल वह 6 अंक के साथ अपने ग्रुप में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। यूएई से अच्छे अंतर से जीतकर दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप में बेहतर रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर कायम रह सकता है। हालांकि यही मौका पाकिस्तान के पास भी है जो 6 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका से कमतर रन रेट के साथ ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान आयरलैंड को बड़े अंतर से हरा दे तो वह ग्रुप में दूसरे स्थान पर आ सकता है, लेकिन यह जीत विशाल होनी चाहिए और दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका भी यूएई से कम अंतर से जीत  दर्ज करे।  
 
आकंड़ों में देखें तो तालिका में तीसरे स्थान पर आने का अवसर तो आयरलैंड के पास भी है, लेकिन इसके लिए उसे भारत या पाकिस्तान को हराना होगा।