शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World Cup , Kumar Sangakkara
Written By
Last Modified: सिडनी , रविवार, 8 मार्च 2015 (18:46 IST)

कुमार संगकारा ने वनडे में 14 हजार रन पूरे किए

कुमार संगकारा ने वनडे में 14 हजार रन पूरे किए - World Cup , Kumar Sangakkara
सिडनी। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा रविवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले दूसरे और विश्व कप में लगातार तीन मैचों में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप ग्रुप ए के मैच में अपनी 104 रन की पारी के दौरान वनडे में 14,000 रन पूरे किए।
 
उनसे पहले यह मुकाम केवल भारत के सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था, जिनके नाम पर 463 मैचों में 18426 रन दर्ज हैं। अपना 402वां मैच खेल रहे संगकारा ने 41.73 की औसत से 14065 रन बनाए हैं जिसमें 24 शतक और 93 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 
वे विश्व कप में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में नाबाद 105 और नाबाद 117 रन बनाए थे।
 
वनडे में वे लगातार तीन मैचों में शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकाक और रोस टेलर ने यह कारनामा किया था। यहीं नहीं संगकारा ने विश्व कप में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का भी नया रिकॉर्ड बनाया।
 
जेम्स फाकनर ने उन्हें जब आउट किया तब तक बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पर बिना आउट हुए 326 रन दर्ज हो चुके थे। इससे पहले का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग (253) के नाम पर था। (भाषा)