• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. world cup cricket, South Africa, UAE
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2015 (16:03 IST)

अमीरात के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका

world cup cricket
वेलिंगटन। अब तक उतार-चढ़ाव वाले दौर से गुजरने वाला दक्षिण अफ्रीका आईसीसी क्रिकेट विश्व  कप में मंगलवार को यहां पूल बी के अपने आखिरी लीग मैच में कमजोर संयुक्त अरब अमीरात  (यूएई) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके नॉकआउट चरण से पहले अपने अभियान को पटरी पर लाने  की कोशिश करेगा।
पिछले मैच में पाकिस्तान से पराजित होने वाली एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट  में अभी तक मिश्रित सफलता मिली है और वह पूल बी में भारत के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है।  डिविलियर्स हालांकि अपनी टीम को कम करके आंकने के लिए तैयार नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान से हारने के बावजूद उनकी टीम अब भी सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने  कहा कि मैं अभी आश्वस्त हूं। मेरा मानना है कि हमारी टीम टूर्नामेंट में शत-प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ टीम  है।
 
उन्होंने कहा कि लीग चरण में उन 2 हार से हम थोड़ा आहत हुए लेकिन वह अब बीती बात है। हम  जानते हैं कि हम विश्व कप जीतने से केवल कुछ मैच दूर हैं। जब भी कोई चोटी की टीम किसी  कमजोर टीम से भिड़ती है तो अपने उन खिलाड़ियों को आजमाती है जिन्हें अब तक खेलने का मौका  नहीं मिला लेकिन डिविलियर्स अपने अंतिम एकादश में किसी तरह का बदलाव करने के मूड में नहीं  हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह मुश्किल है। आप अपने सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना  चाहते। दक्षिण अफ्रीका को यदि पूल बी में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखना है तो उसे यूएई को  हर हाल में हराना होगा। ऐसे में क्वार्टर फाइनल में उसका सामना श्रीलंका से हो सकता है। (भाषा)