शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup cricket, India VS UAE
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (16:29 IST)

वर्ल्ड कप 2015 : टीम इंडिया ने यूएई को रौंदा

वर्ल्ड कप 2015 : टीम इंडिया ने यूएई को रौंदा - World cup cricket, India VS UAE
भारत ने वर्ल्ड कप 2015 में पूल बी के मैच में यूएई को बड़ी आसानी से नौ विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान को आगे बढ़ाया। 
 
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूएई को 31.3 ओवर में 102 रनों पर पैवेलियन भेज दिया और जवाब में भारत ने जीत के लिए आवश्यक रन केवल 18.5 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए। रोहित शर्मा ने 55 गेंदों का सामना करके 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। विराट कोहली 33 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड कप पूल बी के मैच में यूएई को 102 रनों पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की पारी शुरुआत से ही संभल नहीं पाई और पूरी टीम 31.3 ओवर में 102 रनों पर ढेर हो गई। आर अश्विन ने 25 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि उमेश यादव 15 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे। 

103 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। धवन 14 रन बनाने के बाद पैवेलियन लौट गए। पिछले दो मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा, लेकिन यहां पर्थ में रोहित ने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेलकर अपनी लय वापस पाई। रोहित ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ अविजित 75 रनों की साझदेारी भी निभाई। 

यूएई की शुरूआत बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाजों के सामने यूएई का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। देखते ही देखते यूएई के नौ बल्लेबाज 71 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। यूएई की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। 
 
शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने यूएई को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया। वहीं बाद में मोर्चा संभालने के लिए आए, आर. अश्विन ने यूएई  की बल्लेबाजी की पूरी तरह नाकाम कर दिया। अश्विन ने भारत की ओर से सर्वाधिक चार विकेट लिए।

भारतीय गेंदबाजों ने यूएई की शुरुआत बिगाड़ दी और शुरुआती झटके देते हुए यूएई को रक्षात्मक रवैया अपनाने पर मजबूर कर दिया।  भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव और अश्विन ने शुरुआत में ही एक-एक विकेट लेकर यूएई के 29 रनों पर तीन विकेट गिरा दिेए।  
 मैच का ताजा स्कोर 
भारतीय पारी के मुख्य बिंदु 

* भारत ने यूएई को नौ विकेट से हराया। 
* रोहित का यह 24वां अर्धशतक। 
* रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा।  
* 17 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 94 रन।   
* 16 ओवर बाद भारत का स्कोर 88/1

* भारत जीत के करीब, 15 रन चाहिए भारत को जीत के लिए 
भारत के 50 रन पूरे, भारत का स्कोर 50/1  
* नवीद ने लिया विकेट। 
* भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 14 रन बनाकर आउट। 
* भारत का स्कोर 6 ओवरों के बाद 26/0  
* चौथा ओवर रहा मेडेन, भारत का स्कोर 10/0
* भारत का स्कोर 3 ओवरों के बाद 10/0
यूएई की पारी के मुख्य बिंदु 
* यूएई ने भारत को दिया 103 रन बनाने का लक्ष्य।  
* यूएई 31.3 ओवरों में मात्र 102 रन पर ऑलआउट।
* यूएई का अंतिम विकेट गिरा।
* यूएई का स्कोर 30 ओवरों के बाद 94/9
* अश्विन ने लिए चार विकेट
*  यूएई का स्कोर 71/9
* यूएई के लगातार विकटों का पतन जारी, गिरे नौ विकेट।  
* यूएई का स्कोर 44/5
* अश्विन ने लिया तीसरा विकेट के. खान 14 रन बनाकर आउट।  
* अश्विन की फिरकी में उलझे यूएई के बल्लेबाज, पांचवां विकेट गिरा।
* यूएई का स्कोर 41/4
* आर अश्विन ने लिया विकेट।
* स्वप्निल पाटिल 7 रन बनाकर आउट।
* यूएई को बड़ा झटका, चौथा विकेट गिरा।  
* यूएई का स्कोर 13 ओवरों के बाद 36/3
* यूएई का स्कोर 11 ओवरों के बाद 3 विकेट 29 रन।   
* अश्विन ने लिया विकेट।
* यूएई का एक और विकेट गिरा, कराटे 4 बनाकर आउट।  
* यूएई 10 ओवरों के बाद 2 विकेट पर 28 रन। 
* उमेश यादव की किफायती गेंदबाजी, पांच ओवर में दिए मात्र सात रन।